एक लव स्टोरी .....
एक. लड़का अपनी फेसबुक में एक लड़की से बात करता था रोज ....हर बात उसे बताया करता था ......और लड़की भी उसको सब कुछ बताया करती थी .......उनकी दोस्ती को 2 साल गुजर गए पर कभी उनकी बाते कम नहीं हुयी .....न. कभी उनकी दोस्ती में कोई कड़वाहट आयी ...एक दिन दोनों ने अपने फ़ोन के नंबर लेलीय और दोनों जब मन. होता कॉल पर बात कर लिया करते ..... लड़की उससे प्यार करने लगी थी क्यों की लड़का उसकी बहुत इज्जत किया करता था .....और उसकी फ़िक्र भी किया करता था ......पर लड़की उसे कह नहीं पायी .....की वो प्यार करती ह ......क्यों की लड़की की शक्ल सूरत अछि नहीं थी और वह बहुत काली थी .....इसलिए उस लड़के को कभी पिक नहीं देती थी ना वीडियो कॉल पर बात करती थी ......पर लड़के से हमेसा बोलती थी कभी मुझसे बात करना बंद मत करना .....लड़का भी प्यार करता था पर उसने सोचा य अपनी पिक नहीं देती तो प्यार के लिए तो कैसे हा करेगी ......पर. लड़के न एक दिन हिम्मत करके उसको प्रपोज कर दिया ....और उसको अपने दिल की बात कह दी और लड़की की आखो में आसु आगये और हा कहने से पहले सोचा म हा कर दूगी तो पिक मागेगा और म तो इस के लायक नहीं हु ......और जिस दिन य मुझको देखेगा तो मुझे छोड़ देगा ......इसलिए उस लड़की ने मन मारकर कहा म प्यार करती हु पर म पिक नहीं दूगी और ना कभी वीडियो कॉल करुँगी और ना मिलने आसक्ति हु .....लड़के के ने कहा हा ठीक ह पर कभी मुझसे बात करना बंद मत करना ...
और धीरे धीरे उनका रिश्ता गहरा होता गया पर लड़की को लगने लगा म इस को धोके में रख रही हु खुद को छुपाकर प्यार करना ठीक नहीं ह ....लड़की ने हिमतत करके फैसला किया की इस को सब सब सच बताऊगी आज ....और लड़के से बोली यार म आप को सच बताना चाहती हु और म बहुत काली हु आप के लायक नहीं हु आप को म अपन पिक सेंड कर रही हु देख लेना जो भी फैसला होगा मुझे बता देना ......लड़का बोला आप जैसी भी होगी मुझे पसंद ह चाहे काल हो या बेकार हो मुझे इतना पता ह आप प्यार हद से भी ज्यादा करती हो और मेरी इज्जत मेरी फ़िक्र करती हो ......और भगवान ने जो भी मुझे दिया ह वो कभी बेकार नहीं हो सकता ...लड़के ने पिक देखकर एक्सप्ट कर लिया ...धीरे धीरे उनका प्यार बढ़ता गया मिलने लगे और एक दिन शादी कर ली ....लड़के ने शादी के बाद ..उसके कपड़े पहने का तरीका बदल दिया .....रोज उसको बूयुटी पार्लर लेकर जाने लगा थोड़े दिनों में लड़की ठीक दिखने लगी ....और रहने का तरीका सिख लिया काली तो रही मगर पहले जैसी नहीं थी अब वो खुस रहने लगी लड़के ने उसको कहा प्यार सकल सूरत से नहीं बल्कि दिल से किया जाता ह और. भगवान ने जैसा भी चहरा दिया ह उस को साफ सुथरा रखो तो सब अच्छा होता ह जो जैसा हो उसे वैसा ही अपना लो तो जिंदगी जीने का तरीका बदल जाता ह ......क्या अब भी बेकार हो मेरे लिए इतना कहने के बाद लड़की ने उसको जोर से गले लगा लिया ...
और उसके साथ हमेसा खुस रहने लगी .......
एक दूसरे में कमिया ढुडोगे तो दर्द मिलेगा .
ना प्यार मिलेगा ना एक दूसरे को समझने का मौका मिलेगा .....
पर जैसा भी हो अपना यार उसको वैसे ही अपना लेना यारो ....
जीने का मजा भी हजार गुना मिलेगा ......अपना प्यार ह प्यार भी उसका बेसुमार मिलेगा

Comments
Post a Comment
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया जी।
अपनी राय दे इसे और बेहतर कैसे किया जाये।
धन्यवाद